अर्थव्यवस्था समसामियिकी 3 (6-Feb-2019)
तेल आयात पर बढ़ी रही है भारत की निर्भरता
(India's dependence on oil imports increasing)

Posted on February 6th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

देश में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ने के बाद भी मांगें पूरी करने के लिए आयात पर निर्भरता बढ़ती ही जा रही है।



पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि 2017-18 में तेल आयात पर निर्भरता बढ़कर 82.9 प्रतिशत हो गयी जो 2016-17 में 81.7 प्रतिशत थी। उससे पूर्व 2015-16 में यह 80.6 प्रतिशत थी।



प्रधान ने बताया कि 2017-18 में कच्चे तेल का उत्पादन 3.56 करोड़ मीट्रिक टन था जबकि उससे पिछले वित्त वर्ष में यह 3.60 करोड़ मीट्रिक टन था।



उत्पादन में वृद्धि के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश में जैव-ईंधन की उपलब्धता बढ़ाने और उन्नत जैव-ईंधनों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति 2018 अधिसूचित की गयी है।