अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (6-October-2021)
भारत-जापान 5वां द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास JIMEX-21 शुरू
(India-Japan 5th bilateral maritime exercise JIMEX-21 begins)

Posted on October 6th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

भारत - जापान का पांचवां संस्करण समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास जिमेक्स (JIMEX) 06 से 08 अक्टूबर 2021 तक अरब सागर में आयोजित किया जाएगा ।

 

भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व स्वदेश निर्मित गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर कोच्चि (Stealth Destroyer Kochi) और गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट तेग (Frigate Teg), पी8आई लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट, डोर्नियर मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट, इंटीग्रल हेलीकॉप्टर और मिग 29K फाइटर एयरक्राफ्ट द्वारा किया जाता है।

 

भारतीय नौसेना (IN) और जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (Japan Maritime Self-Defence Force - JMSDF) के बीच जिमेक्स श्रृंखला के अभ्यास 2012 से आयोजित किए जा रहे हैं।

 

जिमेक्स-21 का उद्देश्य समुद्री संचालन के पूरे स्पेक्ट्रम में कई उन्नत अभ्यासों के संचालन के माध्यम से परिचालन प्रक्रियाओं की एक सामान्य समझ विकसित करना और अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है।

 

यह दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग और आपसी विश्वास को और बढ़ाएगा।