राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (14-June-2021)
IIT रुड़की के प्रोफेसर ने 'विस्फोट प्रतिरोधी' हेलमेट के लिए जीता NSG पुरस्कार
(IIT Roorkee professor wins NSG award for 'explosion resistant' helmet)

Posted on June 14th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

मैकेनिकल और औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग (MIED) के सहायक प्रोफेसर शैलेश गोविंद गणपुले (Shailesh Govind Ganpule) को "विस्फोट-प्रतिरोधी" हेलमेट विकसित करने के लिए 'NSG काउंटर-IED और काउंटर-टेररिज्म इनोवेटर अवार्ड 2021' से सम्मानित किया गया।

 

यह NSG द्वारा वार्षिक पुरस्कार का दूसरा संस्करण था. समारोह गुड़गांव के पास मानेस्वर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) परिसर में आयोजित किया गया।

 

प्रो. शैलेश गणपुले द्वारा डिज़ाइन किया गया 'विस्फोट-प्रतिरोधी हेलमेट', 4 की तकनीकी तत्परता के साथ IED-प्रेरित ब्लास्ट वेव्स से सैन्य कर्मियों की रक्षा के लिए पारंपरिक हेलमेट का एक उन्नत संस्करण है।

 

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड द्वारा 'NSG काउंटर-IED एंड काउंटर-टेररिज्म इनोवेटर अवार्ड' की स्थापना योग्य नवोन्मेषकों के लिए की गई है, जिन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए काउंटर IED और आतंकवाद-रोधी क्षेत्रों में नवाचार के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया है।