राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (29-July-2021)
भारत सरकार ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए स्थापित करेगी गरिमा गृह
(Government of India to set up Garima Griha for transgender persons)

Posted on July 29th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

केंद्र समुदाय आधारित संगठनों (community-based organizations) की मदद से ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए गरिमा गृह (Garima Grihas) स्थापित कर रहा है।

 

सामाजिक न्याय और अधिकारिता (Social Justice and Empowerment) राज्य मंत्री ए. नारायणस्वामी (A. Narayanaswamy) ने लोकसभा को बताया कि ट्रांसजेंडर (transgender) व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से 12 पायलट आश्रय गृह शुरू किए गए हैं।

 

ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए गरिमा गृह(Garima Grihas) समुदाय आधारित संगठनों की मदद से स्थापित किए जा रहे हैं।

 

ऐसे आश्रय गृह महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi), पश्चिम बंगाल (West Bengal), राजस्थान (Rajasthan), बिहार (Bihar), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और ओडिशा (Odisha) राज्यों में स्थापित किए गए हैं।