राष्ट्रीय समसामियिकी 2 (11-Oct-2020)
गोवा: 'हर घर जल' वाला पहला राज्य (Goa: First 'Har Ghar Jal' State)

Posted on October 11th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

हाल ही में 2.30 लाख ग्रामीण परिवारों को कवर करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 100% कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (Functional Household Tap Connections) उपलब्ध कराकर गोवा देश में ‘हर घर जल‘ वाला पहला राज्य (First 'Har Ghar Jal' State) बन गया।जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission- JJM) के तहत गोवा के ग्रामीण क्षेत्रों में 100% ‘कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन’ उपलब्ध कराया गया है। इस मिशन का लक्ष्य ग्रामीण समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना तथा उनके जीवन को आसान बनाना है।

 


गोवा में जल परीक्षण सुविधाओं को मज़बूत करने के लिये 14 जल गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाएँ (Water Quality Testing Laboratories), राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories- NABL) से मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। ‘जल जीवन मिशन’ के तहत प्रत्येक गाँव में 5 व्यक्तियों विशेष रूप से महिलाओं को फील्ड टेस्ट किट (Field Test Kits) के उपयोग में प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे कि गाँव में ही पानी का परीक्षण किया जा सके।

 



गोवा राज्य की यह उपलब्धि (प्रत्येक ग्रामीण घर को विशेष रूप से COVID-19 महामारी के दौरान नल कनेक्शन उपलब्ध कराना) अन्य राज्यों के लिये एक उदाहरण है।घरों में नल कनेक्शन से जल के संदर्भ में ग्रामीण भारत में होने वाली यह मौन क्रांति ‘नए भारत के लिये कार्य प्रगति पर है’ का सूचक है।केंद्र सरकार के लिये शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है।