अर्थव्यवस्था समसामियिकी 2 (12-Feb-2020)
कोरोना वायरस फैलने की घटना, भारत के लिए निर्यात बढ़ाने का अवसर: सीईए
(Corona virus outbreak, opportunity to increase exports for India: CEA)

Posted on February 13th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने बुधवार को कहा कि चीनी प्रांत में कोरोना वायरस का प्रकोप, भारत के लिए निर्यात बढ़ाने का बेहतर अवसर हो सकता है।

 

भारत, एशिया में चीन के प्रमुख व्यापार साझेदारों में से एक है और उसका चीन के साथ व्यापार घाटा काफी ज्यादा है।

 

सुब्रमण्यन ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट-कोलकाता में कहा, ‘‘यह कहना बहुत कठिन है कि क्या प्रकट होगा। हालांकि, कोरोनो वायरस का प्रकोप भारत के लिए निर्यात-केन्द्रित मॉडल का अनुसरण करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है।’’ चीन के हुबेई प्रांत ने 94 नई मौतों की सूचना सामने आने के बाद वहां कोरोनो वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1,110 तक पहुंच गई।