राज्य समसामियिकी 3 (27-Jan-2021)
CM शिवराज सिंह चौहान ने बालिका के लिए शुरू किया 'PANKH अभियान’
(CM Shivraj Singh Chauhan launches 'PANKH campaign' for girl child)

Posted on January 27th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

* मध्य प्रदेश में, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को एक नई योजना  'PANKH अभियान’ शुरू की है।

 

* इस योजना को बालिकाओं के सशक्तीकरण और विकास के लिए 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ योजना के तहत शुरू किया गया है।

 

* सीएम ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 26,099 लड़कियों के लिए 6.47 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति की भी घोषणा की।

 

* ‘PANKH अभियान' एक वर्षीय कार्यक्रम है।

 

* PANKH योजना का पूर्ण रूप है:

 

‘P’ – protection (सुरक्षा)

‘A’ – awareness of their rights (अपने अधिकारों के बारे में जागरूकता)

‘N’ – nutrition (पोषण)

‘K’ – knowledge (ज्ञान)

‘H’ – health (स्वास्थ्य)