राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (5-June-2019)
सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति गठित (Cabinet Committee on Security Affairs constituted)

Posted on June 5th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) का बुधवार को गठन कर दिया गया।

 

राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों को देखने वाली इस महत्वपूर्ण समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे। रक्षा मंत्री , गृह मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री इसके सदस्य होंगे।

 

सरकार में सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मौजूदा सीसीएस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदस्य होंगे।

 

मंत्रिमंडलीय समितियों का गठन अथवा पुनर्गठन नई सरकार के बनने या जब मंत्रिमंडल में फेरबदल होता है, तब किया जाता है।