राष्ट्रीय समसामियिकी 2 (23-Feb-2021)
असम सीएम ने रखी पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय की नींव
(Assam CM lays foundation of first skill university of eastern India)

Posted on February 23rd, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

* असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम में दर्रांग जिले में पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय की नींव रखी ।

 

* अत्याधुनिक कौशल विश्वविद्यालय 1,000 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ बनाया जाएगा।

 

* यह 12 विषयों में 10,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

 

* विश्वविद्यालय के 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

 

* इसका जर्मनी, ताइवान, दक्षिण कोरिया, इज़राइल, जापान, इंग्लैंड जैसे देशों के साथ "समझौता" होगा।