अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी 1(17-Jan-2023)
विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक
(Annual Meeting of the World Economic Forum)

Posted on January 17th, 2023 | Create PDF File

hlhiuj

विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक दावोस, स्विट्जरलैंड के स्विस रिसॉर्ट में आयोजित की जा रही है।

 

इस बैठक में G20 और G7 देशों सहित 130 देशों के 2,700 से अधिक नेता शामिल हो रहे है।

 

WEF की यह पांच दिवसीय वार्षिक बैठक 16 जनवरी, 2023 से शुरू हुई है जो 20 जनवरी को समाप्त होगी।

 

यह फोरम वैश्विक चुनौतियों और प्राथमिकताओं पर प्रभावी चर्चा के लिए विभिन्न देशों के प्रमुखों और बिजनेसमैन को एक मंच प्रदान कर रहा है।

 

 

WEF 2023 थीम :

 

इस बार फोरम, दुनिया भर के नेताओं का ध्यान आर्थिक संकट, ऊर्जा और खाद्य संकट, क्लाइमेट चेंज और बढ़ती जनसंख्या की ओर आकर्षित करना चाहता है। 

 

साथ ही प्रभावी कदम उठाने का भी आह्वान कर रहा है।

 

यह बैठक 'कोऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड' (Cooperation in a Fragmented World) थीम पर आधारित है।

 

विश्व आर्थिक मंच (WEF) :

 

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) एक स्विस गैर-लाभकारी संस्थान है जिसकी स्थापना वर्ष 1971 में जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में हुई थी।

 

स्विस सरकार द्वारा इसे सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिये एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त है।

 

मिशन:

 

WEF वैश्विक, क्षेत्रीय और उद्योग जगत की परियोजनाओं को आकार देने हेतु व्यापार, राजनीतिक, शिक्षा क्षेत्र और समाज के अन्य प्रतिनिधियों को शामिल करके विश्व की स्थिति में सुधार के लिये प्रतिबद्ध है।

 

संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष क्लॉस  श्वाब (Klaus Schwab)।

 

WEF द्वारा प्रकाशित प्रमुख रिपोर्टों में से कुछ निम्नलिखित हैं : 

 

ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (Energy Transition Index- ETI)

 

वैश्विक प्रतिस्पर्द्धात्मकता रिपोर्ट (Global Competitiveness Report)

 

वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी रिपोर्ट (Global IT Report)

 

WEF द्वारा INSEAD और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया जाता है।

 

वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट (Global Gender Gap Report)

 

वैश्विक जोखिम रिपोर्ट (Global Risk Report)

 

वैश्विक यात्रा और पर्यटन रिपोर्ट (Global Travel and Tourism Report)