राष्ट्रीय समसामयिकी 1(17-May-2022)
अमित शाह ने राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
(Amit Shah inaugurates National Cyber ​​Forensic Laboratory)

Posted on May 17th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (Central Forensic Science Laboratory - CFSL) के परिसर में राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला '(National Cyber Forensic Laboratory - NCFL) का शुभारंभ किया।

 

एनसीएफएल देश में साइबर अपराध के मामलों के समाधान में तेजी लाने की योजना बना रहा है।

 

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने दिसंबर 2021 में सीएफएसएल, हैदराबाद में साक्ष्य उद्देश्यों के लिए एनसीएफएल की स्थापना को मंजूरी दी।

 

एक लिखित प्रतिक्रिया में, अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि मंत्रालय ने हैदराबाद में सीएफएसएल में साक्ष्य कारणों से एनसीएफएल की स्थापना को मंजूरी दी है। साइबर अपराध के मामलों को व्यापक और समन्वित तरीके से हल करने की इकाई की क्षमता को और बढ़ाया जाएगा।

 

वर्तमान जानकारी के अनुसार, 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने साइबर फोरेंसिक सह प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना की है।