इतिहास समसामियिकी 1 (3-Aug-2020)
बाल गंगाधर तिलक की 100 वीं पुण्यतिथि
(100th death anniversary of Bal Gangadhar Tilak)

Posted on August 3rd, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक तथा ‘पूर्ण स्वराज’ के प्रबल समर्थक, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 100 वीं पुण्यतिथि 1 अगस्त को मनाई गयी।लाल-बाल-पाल (लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल) की त्रिमूर्ति में से एक बाल गंगाधर तिलक को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासकों द्वारा ‘भारतीय अशांति का जनक’ कहा जाता था।जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें ‘भारतीय क्रांति का जनक’ कहा था।महात्मा गांधी ने तिलक को ‘आधुनिक भारत का निर्माता’ बताया।

 

उन्होंने ‘स्वराज मेरा जन्म अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा’ का नारा दिया, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य किया।