97वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2011 (Ninety-seventh Constitutional Amendment, 2011)

Posted on May 18th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

97वां संविधान संशोधन के माध्यम से संविधान के संशोधित प्रावधान-

 

इस संशोधन के द्वारा सहकारी समितियों को एक संवैधानिक स्थान एवं संरक्षण प्रदान किया गया।

 

संशोधन द्वारा संविधान में निम्नलिखित तीन बदलाव किए गए:

 

(i) सहकारी समिति बनाने का अधिकार एक मौलिक अधिकार बन गया।

 

(ii) राज्य की नीति में सहकारी समितियों को बढ़ावा देने का एक नया नीति निदेशक सिद्धांत का समावेश।

 

(iii) "सहकारी समितियां" नाम से एक नया भाग-IX-ख संविधान में जोड़ा गया।