पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी समसामियिकी 1 (11 -Dec-2020)
मिनी काजीरंगा
(Mini Kaziranga)

Posted on December 12th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* ‘मिनी काजीरंगा’ वन्यजीवों की संख्या अधिक होने से गैडों के पोषण-आहार में कमी हो रही है।


* हाल ही में, दो गैंडों की मौत हो जाने से इसकी पुष्टि हुई है।

 

* पोषण-आहार के अभाव में इनके आंतरिक अंगों में काफी मात्रा में सूखे नरकट और अन्य जंगली ‘जंक फूड’ पाए गए थे।

 

* असम के पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य को ‘मिनी काजीरंगा’ के नाम से भी जाना जाता है।

 

* इस अभ्यारण्य में एक सींग वाले गैंडों का घनत्व विश्व में सर्वाधिक है और इसमें, असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बाद एक सींग वाले गैंडों की सर्वाधिक आबादी पायी जाती है।