भारतीय संविधान का अनुच्छेद - 23

Posted on March 30th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

भाग- 3 

शोषण के विरुद्ध अधिकार

अनुच्छेद- 23. मानव के दुव्व्यापार और बलाश्रम का प्रतिषेध-

(1) मानव का दुव्व्यापार और बेगार तथा इसी प्रकार का अन्य बलाश्रम प्रतिषिद्ध किया जाता है और इस उपबंध का कोई भी उल्लंघन अपराध होगा जो विधि के अनुसार दंडनीय होगा।

(2) इस अनुच्छेद की कोई बात राज्य को सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए अनिवार्य सेवा अधिरोपित करने से निवारित नहीं करेगी। ऐसी सेवा अधिरोपित करने में राज्य केवल धर्म, मूलवंश, जाति या वर्ग या इनमें से किसी के आधार पर कोई विभेद नहीं करेगा।