उ० प्र० सम्मिलित (राज्य) प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2018 की परीक्षा तिथि में परिवर्तन [ UP Combined State Upper Subordinate Service ( Preliminary) Examination, 2018 Date postponed ]

Posted on August 27th, 2018

19/ 08/ 2018  को प्रस्तावित सम्मिलित (राज्य) प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (PCS), 2018 अपरिहार्य कारणों वश आयोग द्वारा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा 19/08/ 2018 की जगह 28/ 10/ 2018  को होगी। उक्त तिथि (28/10/ 2018) को होने वाली अन्य परीक्षाओं की सूचना बाद में प्रसारित की जायेगी।