उ० प्र० प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक )परीक्षा-2018 की उत्तर कुंजी जारी (Answer Key Released For Up upper subordinate services (Prelim)Examination-2018)
Posted on January 24th, 2019
दिनाङ्क 28-10-2018 को सम्पन्न हुयी उ० प्र० प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2018 की उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी है,सम्बन्धित अभ्यर्थी AnswerKey लिंक पर पर इसे देख सकते है।यदि किसी अभ्यर्थी को किसी उत्तर पर आपत्ति है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है,आपत्ति दर्ज करने के लिये अभ्यर्थी पुरी प्रक्रिया Objection Link के माध्यम से देख सकते हैं।
उ० प्र० प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2018 टेस्ट श्रंखला का आयोजन Civilhindipedia द्वारा किया जा रहा है,यह टेस्ट श्रंखला कार्यक्रम अपने आप में तैयारी का सम्पूर्ण माध्यम है तथा केवल Self-Study ही आपकी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त होगी।हमने इस परीक्षा हेतु Personal Guidance Program भी प्रारम्भ किया हुआ है जिसके माध्यम से आप तैयारी की बारीकियों को जान सकते हैं।
Civilhindipedia द्वारा उ० प्र० प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2019 हेतु भी टेस्ट श्रंखला का आयोजन किया जा रहा है,जो अभ्यर्थी इस परीक्षा को देना चाहते है,वे इस कार्यक्रम में अवश्य भाग लें,यह आपकी सफ़लता के लिये बेहद अहम होगा ।
इस परीक्षा के विषय में अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें-
उ० प्र० प्रवर अधीनस्थ परीक्षा (UP Upper)