उ० प्र० प्रवर अधीनस्थ (मुख्य) परीक्षा,2019 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिये फ़ार्म जमा करने हेतु जरुरी सूचना (Important information regarding form submission for the candidates appearing in the Uttar Pradesh Upper Subordinate (Mains) Examination, 2019)
Posted on April 22nd, 2020
कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सम्पूर्ण देश में लाकडाउन की स्थिति के दृष्टिगत सूचित किया जाता है कि सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (समान्य / विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा-2019 के आधार पर मुख्य परीक्षा हेतु सफल घोषित ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें परीक्षा शुल्क जमा कर दिया था तथा शुल्क जमा करने के अतिरिक्त मुख्य परीक्षा के आवेदन से सम्बन्धित कोई भी कार्य शेष रह गया हो उन्हें प्रश्नगत परीक्षा की हार्ड कापी दिनांक 26 मार्च, 2020 तक आयोग कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुनः एक विज्ञप्ति से उक़्त आवेदन पत्र दिनांक 19.04.2020 तक आयोग कार्यालय में प्राप्त कराने हेतु निर्देशित किया गया था। सम्बन्धित अभ्यर्थी अब उक्त आवेदन पत्र दिनांक 15 मई, 2020 तक आयोग कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चत करें।