उ० प्र० प्रवर अधीनस्थ परीक्षा - 2017 हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम जारी (Interview Programe Announced for UP Upper Sub-Ordinate Examination - 2017)

Posted on September 11th, 2019

उ० प्र० प्रवर अधीनस्थ (मुख्य) परीक्षा - 2017 जो दिनाँक 18/06/2018 से 7/07/2018 तक आयोजित की गयी थी,जिसमें कुल 12295 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।उपरोक्त परीक्षा के आधार पर भरे जाने हेतु उपलब्ध कुल 676 रिक्तियों के सापेक्ष वास्तविक रूप से 2029 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है।सम्बंधित अभ्यर्थी अपना परिणाम रिज़ल्ट लिंक पर जाकर अथवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  पर देख सकते हैं।उ० प्र० प्रवर अधीनस्थ परीक्षा - 2017 हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।सम्बंधित अभ्यर्थी  Interview Program लिंक पर जाकर या आयोग की आधिकारिक  वेबसाइट  पर जाकर अपना कार्यक्रम देख सकते हैं।

 

उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक,कट-ऑफ़ अंक इत्यादि की सूचनाएँ उक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित होने के उपरांत ही दी जायेंगी।