UP A.C.F/ R.F.O. (प्रारंभिक) परीक्षा, 2018 की निर्धारित तिथि में परिवर्तन [ UP ACF/R.F.O. ( Preliminary) Examination, 2018 date postponed ]
Posted on August 27th, 2018
19/08/2018 को होने वाली सहायक वन संरक्षक (A.C.F) तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी ( R.F.O.) सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2018 किन्हीं अपरिहार्य कारणोंवश आयोग द्वारा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा 19/08/2018 की जगह 28/10/ 2018 को होनी सुनिश्चित हुई है। उक्त तिथि (28/10/2018) को होने वाली अन्य निर्धारित परीक्षाओं की अग्रिम तिथि बाद में घोषित की जायेगी।