UP ACF/RFO (प्रारंभिक) परीक्षा, 2017 के परिणाम घोषित [UP ACF/RFO ( Preliminary) Examination, 2017 Result Announced ]
Posted on August 28th, 2018

24/12/ 2017 को आयोजित सहायक वन संरक्षक तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी ( प्रारंभिक) परीक्षा, 2017 के परिणाम दिनांक 3/ 8/ 2018 को घोषित कर दिए गये हैं। इस परीक्षा में कुल 2274 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा परिणाम RESULT लिंक पर क्लिक करके देखे जा सकते हैं। संबंधित परीक्षा के उत्तर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर उपलब्ध हैं। सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कटआफ लिस्ट शीघ्र ही उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जायेगी।