आधिकारिक बुलेटिन - 1 (26-June-2020)
सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार- 2020 के लिए नामांकन की तिथि 15 अगस्त 2020 तक बढ़ी
(Nominations for Sardar Patel National Unity Award-2020 extended till 15th August 2020 )

Posted on June 26th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को बढ़ाकर 15.08.2020 तक कर दिया गया है। यह भारत की एकता और अखंडता में योगदान देने के लिए सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है।


भारत सरकार ने इस पुरस्कार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर शुरू किया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए और एक मजबूत तथा अखंड भारत के मूल्यों को मजबूती प्रदान करने के लिए उल्लेखनीय और प्रेरणादायक योगदान की पहचान करता है।

 

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार-

 

* सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार किसी व्यक्ति, संस्था या समूह को भारत की एकता और अखंडता के लिए उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा।

* इस पुरस्कार की घोषणा 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर की जाएगी।

* यह पुरस्कार भारतीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार प्रस्तुति के साथ एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।

* सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार में एक पदक और एक प्रशस्ति पत्र शामिल होगा।

* यह पुरस्कार किसी बहुत ही दुर्लभ मामलों में ही मरणोपरांत दिया जा सकेगा।

* पुरस्कार में कोई मौद्रिक अनुदान या नकद इनाम नहीं होगा।

* एक वर्ष में तीन से अधिक पुरस्कार नहीं दिए जाएंगे।

* सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार समिति की रचना - प्रधानमंत्री द्वारा गठित पुरस्कार समिति में राष्ट्रपति के सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव और गृह सचिव सदस्य और 3-4 प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे, जिन्हें प्रधानमंत्री द्वारा चुना जाएगा।