आधिकारिक बुलेटिन 3 (15-Feb-2021)
राष्ट्रीय कोयला सूचकांक
(National coal index)

Posted on February 15th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

हाल ही में, कोयला मंत्रालय द्वारा राजस्व भागीदारी के आधार पर कोयला खानों की वाणिज्यिक नीलामी शुरू की गयी है। कोयले के बाजार मूल्यों के आधार पर राजस्व हिस्सेदारी निर्धारित करने हेतु, ‘राष्ट्रीय कोयला सूचकांक’ (National Coal Index-NCI) की संकल्पना की गई है।

 

‘राष्ट्रीय कोयला सूचकांक’ एक मूल्य सूचकांक है। यह एक निश्चित आधार वर्ष के सापेक्ष किसी विशेष महीने में कोयले की कीमतों के स्तर में परिवर्तन को दर्शाता है। राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (NCI) के लिए वित्त वर्ष 2017-18 को आधार वर्ष निर्धारित किया गया है।

 

इसे 4 जून 2020 से लागू किया गया है। इसका उद्देश्य, कोयले के बाजार मूल्य को वास्तविक रूप से प्रतिबिंबित करने वाले सूचकांक का निर्माण करना है।

 

यह कराधान उद्देश्यों हेतु, कोयला सूचकांक एक आधार सूचक के रूप में कार्य करेगा, खदानों के लिए अग्रिम राशि और वास्तविक कीमतों की भविष्य गणना में यह सूचकांक सहायता प्रदान करेगा, वार्षिक वृद्धि (मासिक भुगतान) की गणना के लिए, यह सूचकांक एक आधार के रूप में कार्य कर सकता है।