आधिकारिक बुलेटिन -3 (12-Feb-2019)
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर जनवरी, 2019 में 2.05 फीसदी रही
(Consumer Price Index Numbers on Base 2012=100 for Rural, Urban and Combined for the month of January 2019)

Posted on February 12th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने जनवरी, 2019 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 1.29 फीसदी (अनंतिम) रही, जो जनवरी 2018 में 5.21 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर जनवरी, 2019 में 2.91 फीसदी (अनंतिम) आंकी गयी, जो जनवरी 2018 में 4.93 फीसदी थी। ये दरें दिसंबर, 2018 में क्रमशः 1.50 तथा 2.91 फीसदी (अंतिम) थीं।

 

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने जनवरी, 2019 के लिए उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर (-) 2.80 फीसदी (अनंतिम) रही, जो जनवरी 2018 में 5.05 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर जनवरी, 2019 में (-) 0.96 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई, जो जनवरी, 2018 में 4.06 फीसदी थी। ये दरें दिसंबर, 2018 में क्रमशः (-) 2.99 तथा (-) 1.89 फीसदी (अंतिम) थीं।

 

अगर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर जनवरी, 2019 में 2.05 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई है, जो जनवरी 2018 में 5.07 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीपीआई पर आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2018 में 2.11 फीसदी (अंतिम) थी। इसी तरह यदि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर जनवरी, 2019 में (-) 2.17 फीसदी (अनंतिम) रही है, जो जनवरी, 2018 में 4.70 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2018 में (-) 2.65 फीसदी (अंतिम) थी।

 

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने उपभोक्ता‍ मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के लिए आधार वर्ष को 2010=100 से संशोधित करके 2012=100 कर दिया है।