RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) एक आधिकारिक संस्था है, जो राजस्थान राज्य के अंतर्गत अपनी सेवायें देने वाले विभिन्न प्रशासनिक पदों ( सिविल सेवाओं में ) जैसे राजस्थान प्रशासनिक सेवा (R. A. S), राजस्थान पुलिस सेवा ( R. P. S), रोजस्थान यातायात सेवा( R.T. S) एवं अन्य संबध्द सेवाओं में भर्ती हेतु परीक्षाऐं आयोजित करवाता है। इस आयोग की स्थापना 16 अगस्त 1949 को की गई थी। वर्ष 1949 ( 20 अगस्त) से यह आयोग प्रभावी रूप से राज्य को अपनी सेवाऐं दे रहा है। भारतीय संविधान (अनुच्छेद 315 से लेकर 323 तक ) संघ एवं राज्यों को लोक सेवा आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान करता है। अतः यह आयोग एक संवैधानिक संस्था है। जिसे राजस्थान लोक सेवा आयोग ( नियम एवं कानून) नियमन, 1963 द्वारा नियंत्रित एवं संचालित किया जाता है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग कई प्रकार की परीक्षाऐं आयोजित करवाता है, जिनमें एक स्तरीय ( साक्षात्कार अथवा केवल चयन परीक्षा आधारित), द्विस्तरीय (चयन परीक्षा+ साक्षात्कार आधारित), तथा त्रिस्तरीय ( प्रारंभिक परीक्षा+ मुख्य परीक्षा+ साक्षात्कार आधारित ) परीक्षाऐं सम्मिलित हैं ।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाऐं [ Examinations Conducted by RPSC ]
राज्य एवं संबध्द सेवा ( संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा) [ State & Subordinate ( Common Comption Examination) ]
राजस्थान राज्य के अंतर्गत डिप्टी कलेक्टर, विधिक सहायक( Legal Adviser), लेखा परीक्षक ( Auditor), कनिष्ठ लेखा परीक्षक, सहायक संपदा अधीक्षक, ब्लाक विकास अधिकारी (BDO), क्षेत्रीय यातायात अधिकारी (RTO), जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य वितरण अधिकारी जैसे आदि अन्य अनेक प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन इसी परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने की न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता स्नातक अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना है। संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सामान्य रूप से तीन चरणों वाली विस्तृत परीक्षा व्यवस्था है।
उप- पुलिस निरीक्षक ( संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा) [ Sub- Inspector ( Common Comptition Examination) ]
राजस्थान पुलिस सेवा विभाग के अंतर्गत उप- पुलिस निरीक्षक के पदों हेतु होने वाली इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम स्नातक तक की शैक्षणिक योग्यता तथा अनिवार्य शारीरिक योग्यता में दक्ष होना आवश्यक होता है। इस परीक्षा में भी साक्षात्कार सहित कुल तीन चरण होते हैं।
सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा [ Assistant Conservator of Forest And Regional Forest Officer Examination ]
राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत होने वाली इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा , मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार सहित कुल तीन चरणों के माध्यम से सहायक वन संरक्षक एवं वन्य क्षेत्राधिकारी के पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं। इस परीक्षा में स्नातक अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जो कम से कम आयोग द्वारा तय शारीरिक योग्यता परीक्षण को संतुष्ट करते हों ; शामिल हो सकते हैं।
सहायक अभियंता ( संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा) [ Assistant Engineer ( Combined Comtition Examination)]
राजस्थान अभियांत्रिकी विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों से संबंधित अभियंता एवं सहायक अभियंता पदों पर नियुक्ति हेतु संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से यह परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए संबंधित विषय से अभियांत्रिकी में स्नातक तक दक्ष होना अनिवार्य होता है।
राजस्थान न्यायिक सेवा ( कनिष्ठ संभाग) परीक्षा [ Rajasthan Judicial Services ( Junior Division) Examination]
इस परीक्षा के प्रारंभिक चरण में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का कानून में स्नातक होना जरूरी है। इसे पी.सी.एस. (जे) के नाम से भी जाना जाता है। इसमें तीन चरण होते है। प्रारंभिक चरण ( प्रिलिम पऱीक्षा) में सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए अग्रसारित किए जाते हैं। तथा अंत में साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण ) का प्रावधान है।
सहायक अभियोग पक्षाधिकारी परीक्षा [ Assistant Prosecuting Officers Exam ]
आर.पी.एस.सी. द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सम्मिलित होने की न्यूनतम योग्यता कानून में स्नातक उत्तीर्ण है। परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाती है। प्रथम दो चरणों में लिखित चयन परीक्षा ( प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा) और अंत में योग्य आवेदकों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है।