राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी(मुख्य) परीक्षा, 2018 स्थगित (RAS (Mains) Examination,2018 Postponed)
Posted on January 9th, 2019
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी(मुख्य) परीक्षा, 2018, जो जनवरी माह की 28,29 तारीख को प्रस्तावित थी अब स्थगित कर दी गयी है,अब यह परीक्षा दिनाङ्क 29-1-2019,30-1-2019 को आयोजित की जायेगी ।
उपरोक्त परीक्षा हेतु टेस्ट श्रंखला का आयोजन Civilhindipedia द्वारा किया जा रहा है,यह टेस्ट श्रंखला कार्यक्रम अपने आप में तैयारी का सम्पूर्ण माध्यम होगा तथा केवल Self-Study ही आपकी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त होगी।हमने इस परीक्षा हेतु Personal Guidance Program भी प्रारम्भ किया हुआ है जिसके माध्यम से आप तैयारी की बारीकियों को जान सकते हैं।