राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2018 के विस्तारित परिणाम घोषित(Extended Results are declared For Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive (Pre.) Examination-2018)

Posted on December 13th, 2018

Result

माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के विस्तारित परिणाम घोषित किए गए है,सम्बंधित अभ्यर्थी Result लिंक पर जाकर या आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है।

 

इस परीक्षा के अगले चरण हेतु अर्थात् मुख्य परीक्षा हेतु civilhindipedia द्वारा टेस्ट शृंखला कार्यक्रम चलाया जा रहा है,सम्बंधित अभ्यर्थी इससे लाभान्वित हो सकते है,इसके साथ ही इस परीक्षा हेतु परामर्श कार्यक्रम भी प्रारम्भ किया गया है,जिसका प्रयोग कर आप परीक्षा सम्बन्धी अपनी समस्याओं और दुविधाओं का समापन कर सकते हैं।