बिहार संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 की संभावित परीक्षा तिथि जारी [ Exam Commencement Notice for BPSC 64th CCE (pre) 2018]
Posted on October 1st, 2018

वर्ष 2018 के लिए होने वाली बिहार संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा की संभावित परीक्षा तिथि आयोग द्वारा घोषित कर दी गई है। इस परीक्षा का आयोजन 16/12/2018 को होना संभाव्य है। संबंधित सूचना की आधिकारिक प्रति अभ्यर्थी लिंक Notice पर जाकर अथवा आयोग की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं।