हिमाचल प्रदेश सहायक वन संरक्षक परीक्षा, 2017 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा तिथियां एवं मानदण्ड [ Date sheet and standards for Physical Test HP(ACF)-2017]

Posted on September 29th, 2018

हिमाचल प्रदेश सहायक वन संरक्षक (मुख्य) परीक्षा- 2017 में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए होने वाली शारीरिक योग्यता परीक्षा और वॉकओवर टेस्ट के लिए परीक्षा तिथियां और निर्धारित शारीरिक मानदण्ड आज दिनांक 28/09/2018 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in पर घोषित कर दिए गये हैं। यह परीक्षायें क्रमशः 3 व 4 अक्टूबर 2018 को संपन्न होंगीं। उक्त परीक्षा से संबध्द अभ्यर्थी लिंक Notification  पर जाकर सूचना का विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं।