राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा के वर्ष-2019 के प्रथम संस्करण हेतु आवेदन आमंत्रित [Applications are Invited for NDA and NA Examination-1, 2019]
Posted on January 9th, 2019
संघ लोकसेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष दो बार आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा के वर्ष-2019 के प्रथम संस्करण हेतु आवेदन आमंत्रित किए गये हैं,आवेदन करने की अंतिम तिथि 4-02-2019 है,आवेदन करने हेतु Apply Now लिंक का या आयोग की आधिकारिक वेबसाइट लिंक का प्रयोग करें।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा वर्ष-2019 के प्रथम संस्करण जिसका आयोजन दिनाँक 21, अप्रैल-2019 को किया जाएगा हेतु टेस्ट शृंखला का आयोजन Civilhindipedia द्वारा दिनाँक 20,जनवरी -2019 से किया जा रहा है।यह टेस्ट शृंखला कार्यक्रम अपने आप में तैयारी का सम्पूर्ण माध्यम होगा तथा केवल Self-Study ही आपकी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त होगी।हमने इस परीक्षा हेतु Personal Guidance Program भी प्रारम्भ किया हुआ है जिसके माध्यम से आप तैयारी की बारीकियों को जान सकते हैं।
परीक्षा के विषय में अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें-