आधिकारिक बुलेटिन -1 (9-May-2019)
भारत और चीन ने भारतीय मिर्च आहार के निर्यात के लिए प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर किए (India and China sign protocol for Export of Indian Chilli Meal)

Posted on May 9th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

वाणिज्‍य सचिव श्री अनूप वधावन और चीन के सामान्य सीमा शुल्क प्रशासन (जीएसीसी) के उप मंत्री श्री ली गुओ ने कृषि उत्‍पादों की मंजूरी के लिए लंबित भारतीय अनुरोध के व्‍यापार संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए नई दिल्‍ली में एक बैठक की।

 

दोनों पक्षों ने एक दूसरे की चिंताओं को ध्‍यान में रखा और बाजार पहुंच से जुड़े मुद्दों को जल्‍द सुलझाने पर सहमति जताई,ताकि और ज्‍यादा संतुलित व्‍यापार को बढ़ावा देकर भारत एवं  चीन दोनों के ही राजनेताओं के विजन को साकार किया जा सके।

 

बैठक की समाप्ति पर भारत से चीन को मिर्च आहार (चिली मील) के निर्यात के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर किए गए।

 

 

कृषि जिंसों के लिए भारत और चीन के बीच प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर

 

क्र.सं.  

जिंस

 हस्‍ताक्षर करने का वर्ष

टिप्‍पणी

1.

आम

2003

-

2.

करेला

11 अप्रैल, 2005

-

3.

अंगूर

11 अप्रैल, 2005

-

4.

रेपसीड मील

15 मई, 2015

अंतत: वर्ष 2018 में सहमति हुई

5.

बासमती चावल

 

21 नवंबर, 2006

 

केवल बासमती चावल के लिए प्रथम प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए गए थे।

6.

बासमती चावल

और गैर- बासमती चावल

9 जून, 2018

दोनों ही किस्‍मों के लिए

7.

मत्स्य-आहार/मत्स्य तेल  

28 नवंबर, 2018

चीन को मत्स्य-आहार/मत्स्य तेल के निर्यात हेतु स्वच्छता और निरीक्षण आवश्यकताओं के लिए प्रोटोकॉल

8.

तम्बाकू के पत्ते

21 जनवरी, 2019

14.01.2008 को प्रथम प्रोटोकॉल पर 4 वर्षों के लिए हस्‍ताक्षर किए गए थे। 21 जनवरी,2019 को इसका नवीकरण किया गया था।

9.

मिर्च आहार (चिली मील)

9 मई, 2019

चीन को भारतीय मिर्च आहार के निर्यात के लिए एसपीएस प्रोटोकॉल।

{स्रोत: कृषि सहयोग विभाग/निर्यात निरीक्षण परिषद (ईआईसी)}