आधिकारिक बुलेटिन - 5 (14-Dec-2018)
डीडी किसान चैनल में महिला किसान एवार्ड कार्यक्रम शुरू किया

Posted on December 14th, 2018 | Create PDF File

hlhiuj

डीडी किसान ने आज “महिला किसान एवार्ड” नामक अपने तरह के पहले रियलिटी शो की शुरुआत की। 17 दिसंबर, 2018 से इसे प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी राज्यों, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, गोवा, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों सहित देशभर की महिला किसान भाग लेंगी।

 

प्रारूप

 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने इस कार्यक्रम के प्रतियोगियों का चयन किया है। कार्यक्रम की प्रत्येक कड़ी में दो महिला किसानों को शामिल किया जाएगा, जिसमें उनकी उपलब्धियों के बारे में चर्चा की जाएगी। निर्णायक अपने मूल्यांकन के आधार पर इन प्रतियोगियों को अंक देंगे। कार्यक्रम के दौरान सर्वाधिक अंक पाने वाले 5 प्रतियोगियों को फाइनल तक पहुंचने का अवसर मिलेगा, जहां उनमें से एक को विजेता घोषित किया जाएगा।

 

कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी को अन्य प्रतिभागियों के अनुभवों से सीखने का अवसर मिलेगा। ऐसी आशा है कि देशभर में यह कार्यक्रम लाखों दर्शक महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत्र का काम करेगा।