श्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्‍ली में बायोफैच इंडिया का उद्घाटन किया

Posted on October 25th, 2018 | Create PDF File

hlhiuj

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग और नागर विमानन मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि सरकार जल्‍द घोषित की जाने वाली नई कृषि निर्यात नीति के अंतर्गत विशेष कृषि जोन तैयार करेगी। वे आज नई दिल्‍ली में कृषि और प्रसंस्‍कृत खाद्य उत्‍पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (अपेडा) और भारत-जर्मनी वाणिज्‍य मंडल द्वारा आयोजित कार्बनिक उद्योग के बारे में विश्‍व के सबसे बड़े सम्‍मेलन बायोफैच इंडिया के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

 

वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि भारत बागवानी उत्‍पाद सहित करीब 600 मीट्रिक टन कृषि जिंसों की पैदावार करता है और उसकी यह कार्य नीति है किसानों की आय बढ़ाकर दोगुनी की जाए तथा खाद्य उत्‍पादों की बर्बादी कम से कम होने के उपाय किए जाएं। घरेलू कार्य नीति के साथ-साथ सरकार कृषि जिंसों का विश्‍व भर में निर्यात करने पर भी ध्‍यान केन्द्रित कर रही है। श्री सुरेश प्रभु ने कहा कि कार्बनिक खाद्य पदार्थों की बाजार की जरूरतें पूरी करनी की आवश्‍यकता है।

 

उन्‍होंने कहा कि भारत में विभिन्‍न कृषि जलवायु क्षेत्रों को देखते हुए कार्बनिक उत्‍पादों की सभी प्रजातियों की पैदावार की क्षमता है। कार्बनिक उत्‍पादों की कुल संख्‍या के मामले में भारत पहले स्‍थान पर और विश्‍व भर में कार्बनिक खेती भूमि के मामले में नौवें स्‍थान पर है। भारत सरकार ने राष्‍ट्रीय कार्बनिक उत्‍पादन कार्यक्रम (एनपीओपी) लागू किया है, जो यूरोपीय आयोग और अमरीकी कृषि विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। इन प्रमाण पत्रों को देखते हुए आयातक देशों द्वारा भारत के कार्बनिक उत्‍पाद तत्‍परता से स्‍वीकार किए जाते हैं।

 

25 से 27 अक्‍टूबर, 2018 के दौरान नई दिल्‍ली में आयोजित तीन दिन के इस सम्‍मेलन में 15 देशों से खरीदार भाग ले रहे हैं।