यूपीएससी CSE मेंस (2021) सात जनवरी को, DAF लिंक एक्टिव (upsc-cse-mains-2021-exam-on-january-7-daf-link-active)
Posted on November 22nd, 2021
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज 2021 मेन एग्जाम का डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) का लिंक एक्टिवेट कर दिया है. प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी डीएएफ फॉर्म भर सकते हैं।
डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भरने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 1 दिसंबर, 2021 को शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन डीएएफ भरना होगा।
इस परीक्षा के विषय में अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें-