सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के माध्यम से भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 का परिणाम (Result of Indian Forest Service (Preliminary) Examination, 2020 through CS(P) Examination 2020)
Posted on October 23rd, 2020
दिनांक 04 जून, 2020को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020के माध्यम से लिए गए स्क्रिनिंग टेस्ट के आधार पर, निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।
इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020के लिएविस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ-I) में पुन: आवेदन करना है, जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर उपलब्ध होगा। सभी अर्हक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 28 फरवरी,2020, शनिवार से 7 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020में प्रवेश हेतु डीएएफ-I भा.व.से. को भरकर ऑनलाइन जमा कर दें। डीएएफ-I, आयोग की वेबसाइट पर सोमवार दिनांक16नवंबर,2020से शुक्रवार 27नवंबर,2020को सांय 06.00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। महत्वपूर्ण अनुदेश (डीएएफ-I भा.व.से. भरने और उसे आयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी) भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। अर्हक उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र - I भरने से पहले, वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर अपने को पंजीकृत करना होगा। अर्हक उम्मीदवारों को दिनांक 12.02.2020के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से संबंधित भारत के राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2020की नियमावली का अवलोकन करने का भी परामर्श दिया जाता है।
उम्मीदवार यह नोट करें कि आवेदन पत्र जमा करने मात्र से ही उन्हें भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षामें प्रवेश के लिए स्वत: अधिकार नहीं मिल जाता। परीक्षा प्रारंभ होने से 3-4 सप्ताह पहले पात्र उम्मीदवारों के लिए प्रधान परीक्षा का समय-सारणी सहित ई-प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। डीएएफ जमा करने के बाद डाक पते या ई-मेल पता या मोबाइल नम्बर में हुए परिवर्तन, यदि कोई हो, के बारे में आयोग को तुरन्त सूचित करें।
उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा (प्रांरभिक) परीक्षा,2020के माध्यम से किए गए स्क्रिनिंग टेस्ट के अंक, कट-ऑफ अंक और उत्तर कुंजी, भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2020की समस्त प्रक्रिया के पूरा होने अर्थात् भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2020का अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद ही आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.inपर अपलोड किए जाएंगे।
संघ लोक सेवा आयोग का एक सुविधा केन्द्र है, जो आयोग परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास स्थित है। उम्मीदवार, उपर्युक्त परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण आयोग के उक्त सुविधा केन्द्र से, व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.inसे भी अपने परिणाम से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
परिणामों के लिए यहां क्लिक करें: