आधिकारिक बुलेटिन -2 (27-June-2019)
डब्ल्यूपीआई में संशोधन के लिए कार्य दल (Working Group for Revision of WPI)

Posted on June 27th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

भारत सरकार ने थोक मूल्‍य सूचकांक यानी डब्‍ल्‍यूपीआई (आधार वर्ष 2011-12) की वर्तमान श्रंखला (सीरीज) में संशोधन के लिए एक कार्य दल गठित करने का निर्णय लिया है। कार्य दल की संरचना कुछ इस तरह से है: 

 

1.

प्रो. रमेश चंद, सदस्‍य, नीति आयोग

अध्‍यक्ष

2.

अपर महानिदेशक, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी प्रभाग, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय

सदस्‍य

3.

अपर महानिदेशक, फील्ड ऑपरेशन डिवीजन, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय

सदस्‍य

4.

उप महानिदेशक, राष्ट्रीय लेखा प्रभाग, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय

सदस्‍य

5.

उप महानिदेशक, औद्योगिक सांख्यिकी प्रकोष्‍ठ, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय

सदस्‍य

6.

आर्थिक सलाहकार, आर्थिक मामलों का विभाग, वित्त मंत्रालय

सदस्‍य

7.

आर्थिक एवं सांख्यिकीय सलाहकार, कृषि विभाग

सदस्‍य

8.

वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार, उपभोक्ता मामलों का विभाग

सदस्‍य

9.

वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

सदस्‍य

10

अपर आयुक्त, कर नीति अनुसंधान इकाई, वित्त मंत्रालय

सदस्‍य

11.

भारतीय रिजर्व बैंक का प्रतिनिधि

सदस्‍य

12.

डॉ. सौम्यकांति घोष, मुख्य अर्थशास्त्री, एसबीआई समूह

सदस्‍य

13.

डॉ. सुरजीत भल्ला, अर्थशास्त्री

सदस्‍य (गैर सरकारी)

14.

डॉ. शामिका रवि, सदस्य, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद

सदस्‍य (गैर सरकारी)

15.

डॉ. धर्मकृति जोशी, मुख्य अर्थशास्त्री, क्रिसिल

सदस्‍य (गैर सरकारी)

16.

श्री नीलेश शाह, एमडी, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट

सदस्‍य (गैर सरकारी)

17.

श्री इंद्रनील सेनगुप्ता, सह-प्रमुख और अर्थशास्त्री, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच

सदस्‍य (गैर सरकारी)

18.

आर्थिक सलाहकार, आर्थिक सलाहकार का कार्यालय

(सदस्य सचिव)

सदस्‍य

 

उद्योग एवं आंतरिक व्‍यापार संवर्धन विभाग में आर्थिक सलाहकार का कार्यालय इस कार्य दल के लिए मुख्‍य कार्यालय होगा और इसी कार्यालय में कार्य दल की सिफारिशें/रिपोर्ट आगे की आवश्‍यक कार्यवाही के लिए तैयार की जाएगी।

 

कार्य दल के विचारार्थ विषय निम्‍नलिखित हैं :

 

  • भारत में थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूपीआई) और निर्माता मूल्य सूचकांक (पीपीआई) की नई आधिकारिक सीरीज तैयार करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्‍त आधार वर्ष का चयन करना।
  • डब्‍ल्‍यूपीआई की वर्तमान सीरीज के जिंस बास्‍केट की समीक्षा करना और वर्ष 2011-12 से ही अर्थव्‍यवस्‍था में देखे जा रहे ढांचागत बदलावों के मद्देनजर जिंसों को जोड़ने/हटाने के बारे में सुझाव देना।
  • विशेषकर वि‍निर्माण क्षेत्र में मूल्‍य संग्रह की वर्तमान प्रणाली की समीक्षा करना और बेहतरी के लिए बदलाव करने के बारे में सुझाव देना।
  • मासिक डब्ल्यूपीआई/पीपीआई के लिए अपनाई जाने वाली अभिकलन पद्धति के बारे में निर्णय लेना।
  • ऐसे किसी भी अन्‍य सुधार के बारे में सुझाव देना जो डब्ल्यूपीआई/पीपीआई की आधिकारिक सीरीज की विश्‍वसनीयता बढ़ाने के लिए आवश्‍यक हो सकता है।

 

कार्य दल के अध्‍यक्ष आवश्‍यकता पड़ने पर अन्‍य एजेंसियों के विशेषज्ञों/प्रतिनिधियों का चयन कर सकते हैं।

 

आधार वर्ष 2011-12 के साथ थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूपीआई) की वर्तमान सीरीज मई, 2017 में अपनाई गई थी। वर्ष 2011-12 से ही अर्थव्‍यवस्‍था में व्‍यापक ढांचागत बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अत: जिंसों की कवरेज और थोक मूल्‍य सूचकांक की वर्तमान सीरीज से संबंधित महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर गौर करना आवश्‍यक हो गया है।

 

तदनुसार, सरकार ने नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. रमेश चंद की अध्‍यक्षता में थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार वर्ष 2011-12) की वर्तमान सीरीज में संशोधन के लिए कार्य दल का गठन किया है।