महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने निर्भया कोष के तहत व्‍यय के लिए तीन नये प्रस्‍तावों को मंजूरी दी(Women & Child Development Ministry approves 3 Fresh proposals for Expenditure under Nirbhaya Fund)

Posted on November 17th, 2018 | Create PDF File

hlhiuj

महिला और बाल विकास मंत्रालय के सचिव की अध्‍यक्षता में निर्भया कोष के तहत अधिकारियों की अधिकार प्राप्‍त समिति ने आज इन तीन प्रमुख प्रस्‍तावों को अपनी मंजूरी दी हैं - कानून और न्‍याय मंत्रालय के न्‍याय विभाग ने पूरे देश में दुष्‍कर्म और पोकसो अधिनियम के लंबित मामलों का निपटान करने के लिए 1023 फास्‍ट ट्रेक विशेष न्‍यायालयों (एफटीएससी) का गठन करने का प्रस्‍ताव किया है। इस परियोजना के लिए कुल 767.25 करोड़ रुपये की वित्‍तीय आवश्‍यकता है। पहले चरण में 9 राज्‍यों  में 777 एफटीएससी और दूसरे चरण में 246 एफटीएससी का गठन किया गया जाएगा।

 

गृह मंत्रालय ने यौन हमले के मामलों के लिए निर्भया कोष के तहत फोरेंसिक किट खरीदने का प्रस्‍ताव किया है,  ताकि प्रशिक्षुकों के प्रशिक्षण (टीओटी) के माध्‍यम से राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में ऐसी किटों के उपयोग की शुरूआत की जा सके। इससे यौन हमलों  के मामलों में फोरेंसिक जांच कर्ताओं के लिए क्षमता निर्माण/प्रशिक्षण देने में मदद मिलेगी। कुल 107.19 करोड़ रुपये की वित्‍तीय आवश्‍यकता वाले इस प्रस्‍ताव को भी आज मंजूरी दे दी गई है।

 

कोकण रेलवे निगम लिमिटेड ने कुल 17.64 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत से 50 रेलवे स्टेशनों पर वीडियो निगरानी प्रणाली की स्थापना करने का प्रस्ताव किया है। इसका उपयोग हार्डवेयर और सहायक उपकरण, स्थानीय जुड़ाव उपकरण और बिजली आपूर्ति उपकरणों के लिए उपयोग किया जाएगा। इस प्रस्‍ताव को भी मंजूरी दी गई है।

 

इसके अलावा, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सुरक्षा और प्रवर्तन के लिए एआईएस 140 विनिर्देशन के साथ सुरक्षा और प्रवर्तन के लिए राज्यवार वाहनों के ट्रैकिंग प्लेटफार्म के विशिष्‍ट निर्माण, तैनाती और प्रबंधन के लिए सी-डैक का प्रस्‍ताव किया है। इस प्रस्‍ताव को भी सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी गई है।