आधिकारिक बुलेटिन -1 (11-Jan-2019)
भागीदारी सम्‍मेलन का 25वां संस्‍करण मुंबई में कल से शुरू होगा
(The 25th edition of the Partnership Summit will begin in Mumbai tomorrow)

Posted on January 11th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

‘भागीदारी सम्‍मेलन 2019’ का 25वां संस्‍करण मुंबई में कल से शुरू होगा। यह आर्थिक नीति के साथ-साथ भारत में विकास के रूझान पर भारतीय और अंतर्राष्‍ट्रीय हस्तियों के बीच संवाद, चर्चाओं, विचार-विमर्श और सहभागिता के लिए एक वैश्विक प्‍लेटफॉर्म है। इस दो दिवसीय शिखर सम्‍मेलन का उद्घाटन उपराष्‍ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू करेंगे। इस शिखर सम्‍मेलन से उच्‍चस्‍तरीय आदान-प्रदान एवं कारोबारियों के बीच (बी2बी) बैठकों के जरिए नई साझेदारियां होने और निवेश के अवसर तलाशे जाने की आशा है।

 

भागीदारी शिखर सम्‍मेलन का 25वां संस्‍करण 12 एवं 13 जनवरी, 2019 को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उभरते ‘न्‍यू इंडिया’ के वर्तमान परिदृश्‍य यानी ‘नये वैश्विक आर्थिक परिवेश’ में भारत को दर्शाया जाएगा। यह शिखर सम्‍मेलन भारत सरकार के वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, महाराष्‍ट्र की सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

 

शिखर सम्‍मेलन के दौरान देश के भीतर और पूरी दुनिया के साथ सक्रिय सहभागिता एवं गठबंधन करने वाले ‘नये भारत’ को दर्शाया जाएगा। इस दौरान प्रमुख हितधारकों यथा नीति निर्माताओं, संस्‍थानों, कारोबारियों, मीडिया और शैक्षणिक वर्ग के बीच चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। दो दिवसीय शिखर सम्‍मेलन के दौरान आयोजित किये जाने वाले विभिन्‍न सत्रों के लिए निर्धारित थीम में निम्‍नलिखित विषयों को कवर किया जाएगा :

 

·         ‘नये भारत’ के साथ साझेदारी

·         सुधार एवं विनियमन - निवेश को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियां

·         बुनियादी ढांचागत सुविधाओं का विस्‍तार - विकास के लिए अत्‍यंत जरूरी

·         समावेशी आयाम – सभी के लिए एक डिजिटल रूपरेखा

 

शिखर सम्‍मेलन के दौरान निम्‍नलिखित महत्‍वपूर्ण क्षेत्रवार श्रृंखला पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा :

 

·         नवाचार

·         इंडिया 4.0; आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), बिग डेटा

·         कृषि एवं खाद्य प्रसंस्‍करण

·         स्‍वास्‍थ्‍य सेवा

·         पर्यटन एवं आतिथ्‍य

·         रक्षा एवं वैमानिकी

·         नवीकरणीय ऊर्जा

   

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु शिखर सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगे और शिखर सम्‍मेलन के पहले दिन मुख्‍य भाषण देंगे।

 

     इस दौरान दक्षिण कोरिया के व्‍यापार मंत्री श्री किम ह्यून चोंग और संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) के अर्थव्‍यवस्‍था मंत्री सुल्‍तान बिन सईद अल मंसूरी विशेष भाषण देंगे। विश्‍व बौद्धिक संपदा संगठन के महानिदेशक श्री फ्रांसिस गुरी भी उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।