आधिकारिक बुलेटिन -7 (6-Nov-2019)
भारत और गुयाना के बीच नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन को मंत्रिमंडल की मंजूरी
(Cabinet approves MoU signed between India and Guinea in the field of Renewable Energy)

Posted on November 7th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और गुयाना के मध्य समझौता ज्ञापन को अपनी मंजूरी दी है।

 

उद्देश्यः-

 

इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य इस प्रकार हैः

*सहयोगी संस्थागत संबंध के लिए आधार स्थापित करना
*दोनों पक्षों के बीच आपसी हित, समानता और पारस्परिकता के आधार पर नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग को प्रोत्साहन और बढ़ावा देना
*सहयोग के क्षेत्र में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जैव ऊर्जा, अपशिष्ट से ऊर्जा, छोटे हाइड्रो भंडारण और क्षमता निर्माण शामिल हैं।
*यह समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने में भी मदद करेगा।