Civil Hindi Pedia

हि० प्र० नायब तहसीलदार परीक्षा (HPNT) - Exam pattern

परीक्षा का प्रारूप (Examination Pattern)

 

 

 

यह परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जायेगी। प्रथम चरण के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा, द्वितीय चरण के अंतर्गत मुख्य परीक्षा तथा तृतीय एवं अंतिम चरण के अंतर्गत साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा। प्रारंभिक परीक्षा सिर्फ छंटनी प्रकार की परीक्षा होगी, इसके अंकों को मुख्य मेरिट निर्माण में शामिल नहीं किया जायेगा। जबकि मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार अंतिम चयन हेतु मुख्य मेरिट निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। परीक्षा प्रक्रिया संक्षेप में निम्नलिखित सारणी के माध्यम से समझी जा सकती है।

 

 

 

Mukherjee Nagar, New Delhi 

help.civilhindipedia@gmail.com

9354684276, 9354684276




अद्यतन सूचनाओं हेतु अभी सब्सक्राइब करें