मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा-2018 के साक्षात्कार चरण में शामिल अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त अंकों की घोषणा (MPSSE-2018 interview and written examination marks declared)
Posted on January 28th, 2019
मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा-2018 के साक्षात्कार चरण में शामिल अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त अंकों की घोषणा मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कर दी गयी है,सम्बन्धित अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या Marks लिंक पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश राज्य सेवा (प्रारंभिक )परीक्षा-2019 टेस्ट श्रंखला का आयोजन Civilhindipedia द्वारा किया जा रहा है,यह टेस्ट श्रंखला कार्यक्रम अपने आप में तैयारी का सम्पूर्ण माध्यम है तथा केवल Self-Study ही आपकी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त होगी।हमने इस परीक्षा हेतु Personal Guidance Program भी प्रारम्भ किया हुआ है जिसके माध्यम से आप तैयारी की बारीकियों को जान सकते हैं।
इस परीक्षा के विषय में अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें-
मध्यप्रदेश राज्य लोकसेवा परीक्षा (MP State Service)