उत्तर प्रदेश प्रवर अधीनस्थ (प्रा.)परीक्षा - 2021 समेत कई परीक्षाएं स्थगित (Uttar Pradesh Senior Subordinate (Pre.) Examination - 2021, including many examinations postponed)
Posted on May 18th, 2021
नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु दृष्टिगत जून माह में दिनांक 13.06.2021 व 20.06.2021 को कमशः आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा, 2021 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रा०) परीक्षा-20217 एवं प्रवक्ता, (पुरूष / महिला) राजकीय इण्टर कॉलेज (प्रा०) परीक्षा-2020' को स्थगित किया गया है। उक्त परीक्षाओं की अग्रिम तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी ।
इस परीक्षा के विषय में अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें-
उ० प्र० प्रवर अधीनस्थ परीक्षा (UP Upper)