भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2018 हेतु चयनित अभ्यर्थी [ Selected Candidates for Indian Forest Services ( Main) Examination, 2018]
Posted on August 27th, 2018
3 जून 2018 को हुई सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के परिणामों के आधार पर भारतीय वन सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए चुने गये अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गयी है,जिसे Result tab के माध्यम से देख सकते हैं। चुने गये अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा ( 2 दिसंबर 2018 से) में शामिल होने के लिए विस्तृत आवेदन-पत्र ( Detailed Application Form) अनिवार्य रूप से भरना होगा, जिसे Apply now के माध्यम से भरा जा सकता है। विस्तृत आवेदन-पत्र दिनांक- 4/ 9/ 2018 से लेकर 18/ 9/ 2018 शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगे । सिविल सेवा परीक्षा के अंक, उत्तर, कटआफ आदि परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in/ पर उपलब्ध करा दी जायेगी।