संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के वर्ष-2018 के द्वितीय संस्करण की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी
Posted on January 3rd, 2019
संघ लोकसेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष दो बार आयोजित की जाने वाली संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के वर्ष-2018 के द्वितीय संस्करण की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।सम्बंधित अभ्यर्थी परिणाम जानने हेतु आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या रिज़ल्ट लिंक पर क्लिक करें।चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा परीक्षा वर्ष-2019 के प्रथम संस्करण जिसका आयोजन दिनाँक 3, फ़रवरी-2019 को किया जाएगा हेतु टेस्ट शृंखला का आयोजन Civilhindipedia द्वारा दिनाँक 10,जनवरी -2019 से किया जा रहा है।यह टेस्ट शृंखला कार्यक्रम अपने आप में तैयारी का सम्पूर्ण माध्यम होगा तथा केवल Self-Study ही आपकी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त होगी।हमने इस परीक्षा हेतु Personal Guidance Program भी प्रारम्भ किया हुआ है जिसके माध्यम से आप तैयारी की बारीकियों को जान सकते हैं।