केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) परीक्षा के वर्ष-2018 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी (Result Declared For CAPF-2018 Written Examination)

Posted on January 10th, 2019

Result

संघ लोकसेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF)  परीक्षा के वर्ष-2018 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।सम्बंधित अभ्यर्थी परिणाम जानने हेतु आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  या रिज़ल्ट लिंक पर क्लिक करें।चयनित अभ्यर्थियों को अगले चरण हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

 

 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) परीक्षा वर्ष - 2019 के प्रथम चरण अर्थात् लिखित परीक्षा  जिसका आयोजन दिनाँक 18,अगस्त-2019 को किया जाएगा हेतु टेस्ट शृंखला का आयोजन Civilhindipedia द्वारा दिनाँक 20,फ़रवरी -2019 से किया जा रहा है।यह टेस्ट शृंखला कार्यक्रम अपने आप में तैयारी का सम्पूर्ण माध्यम होगा तथा केवल Self-Study ही आपकी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त होगी।हमने इस परीक्षा हेतु Personal Guidance Program भी प्रारम्भ किया हुआ है जिसके माध्यम से आप तैयारी की बारीकियों को जान सकते हैं। 

 

परीक्षा के विषय में अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें-

 

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) परीक्षा