हि०प्र०अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2017 की संशोधित परीक्षा तिथिय़ां जारी [ Rescheduled dates for HP Allied Services (Mains) Examination- 2017]

Posted on August 28th, 2018

दिनांक 23, 24 और 25 अगस्त 2018 को होने वाली हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2017 की परीक्षा तिथियां अब संशोधित करके अग्रसारित कर दीं गईं हैं। अब यह परीक्षा क्रमशः दिनांक 27, 28 और 29 अगस्त 2018 को संपन्न होगी। परीक्षा तिथियों में परिवर्तन करने की आधिकारिक सूचना लिंक Notice  पर देखा जा सकता है।