हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त सेवा प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा - 2017 हेतु तिथियाँ घोषित (Main Examination dates declared for the Himachal Pradesh Administrative Services Combined Competitive (Mains) Examination - 2017)
Posted on November 2nd, 2018
उन सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है, जिन्होंने 24-06-2018 को सम्पन्न हुई हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त सेवा प्रतियोगिता परीक्षा - 2017 की प्रारम्भिक परीक्षा को उत्तीर्ण किया था कि अमुख परीक्षा के द्वितीय चरण अर्थात मुख्य परीक्षा का आयोजन दिनाँक 15-11-2018 से 23-11-2018 तक किया जाएगा।परीक्षा कार्यक्रम को अभ्यर्थी Schedule Link अथवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है।