बिहार 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित (Interview Program Announced for Bihar 60th to 62nd Combined Competition Examination)
Posted on November 3rd, 2018
बिहार 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी साक्षात्कार की तिथियाँ व अन्य आवश्यक जानकारियाँ Interview Schedule लिंक पर अथवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।साक्षात्कार कार्यक्रम 22-11-2018 से 29-12-2018 के बीच निर्धारित किया गया है।