हि०प्र० प्रशासनिक सेवा (मुख्य )परीक्षा-2017 के वैकल्पिक विषयों की परीक्षा तिथि में परिवर्तन(HPAS(Mains)-2017 Optional Subject Exam Dates have changed)

Posted on November 14th, 2018

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक (मुख्य) परीक्षा-2017 के वैकल्पिक विषयों की तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है,पिछली तिथि 23-11-2018 थी।परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार अब वैकल्पिक विषय प्रथम प्रश्न पत्र 27-11-2018 तथा वैकल्पिक विषय द्वितीय प्रश्न पत्र 28-11-2018 को आयोजित किया जाएगा।नोटिस पर क्लिक कर अधिक जानकारी प्राप्त करें।