सिविल सेवा परीक्षा- 2018 के लिए अंतिम परिणाम घोषित(Final result declared for civil services examination,2018)
Posted on April 5th, 2019
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा- 2018 के लिए अंतिम परिणाम (Final Result) घोषित कर दिया गया है।सम्बंधित अभ्यर्थी Result लिंक पर जाकर या आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
सिविल सेवा परीक्षा(प्रारंभिक) व भारतीय वन सेवा परीक्षा(प्रारंभिक)-2019 जिसका आयोजन दिनाँक 2,जून-2019 को किया जाएगा हेतु टेस्ट शृंखला का आयोजन Civilhindipedia द्वारा दिनाँक 25,फ़रवरी -2019 से किया जा रहा है।यह टेस्ट शृंखला कार्यक्रम अपने आप में तैयारी का सम्पूर्ण माध्यम होगा तथा केवल Self-Study ही आपकी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त होगी।हमने इस परीक्षा हेतु Personal Guidance Program भी प्रारम्भ किया हुआ है जिसके माध्यम से आप तैयारी की बारीकियों को जान सकते हैं।
सिविल सेवा परीक्षा के विषय में अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें-